पटना, अप्रैल 29 -- एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढीबर गांव में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया। इस दौरान दो पुलिस पदाधिकारी जख्मी हो गये, जिनका अस्पताल में इलाज कराया गया। इस दौरान कई घंटे तक हंगामा मचा रहा। शनिवार की रात को ढीवर गांव निवासी फरार अभियुक्त शिवम कुमार, शुभम कुमार और पवन सिंह को गिरफ्तार करने के लिए एस ड्राइव अभियान के तहत पुलिस टीम पहुंची थी। घेराबंदी के दौरान मौके पर आरोपियों के समर्थन में हिमांशु कुमार, पिता रामनिवास सिंह आ पहुंचा और पुलिस टीम के साथ भिड़ गया। इस दौरान छापेमारी अभियान को रोकने की कोशिश की गई। हाथापाई के दौरान सहायक अवर निरीक्षक शांतनु कुमार सिंह और रवि कुमार सिंह जख्मी हो गए। हंगामा के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जुट गए। इसी दौरान पुलिस टीम को चकमा देकर आरोप...