पाकुड़, दिसम्बर 14 -- छापेमारी अभियान में डीटीओ ने किया दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त महेशपुर, एक संवाददाता। जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने शुक्रवार शाम को शहरग्राम चौक के पास छापेमारी अभियान चला कर अवैध तरीके से बालू ले जा रहे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। जब्त दोनों ट्रैक्टर को महेशपुर थाना परिसर में रखा गया है। इस संबंध में डीटीओ ने बताया कि अवैध बालू परिवहन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान शहरग्राम चौक के पास बिना माइनिंग चालान के दो ट्रैक्टर को रोका गया। ट्रैक्टर चालक से बालू से संबंधित कागजात की मांग करने पर किसी भी तरह का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त ट्रैक्टर के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। फोटो संख्या - 08 - थाने में जब्त कर रख...