चतरा, सितम्बर 19 -- गिद्धौर प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रोहमर गांव में अवैध रूप से बालू भंडारा किए जाने व बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू की खरीद बिक्री की सूचना गुरुवार को प्रशासन को मिला। इसके पश्चात अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा एवं थाना प्रभारी शिवा यादव के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल गुरुवार की देर शाम गांव में छापेमारी अभियान चला रही थी। इसी बीच बालू माफियाओं व प्रशासन के बीच झड़प हो गई। सीओ के फर्द बयान पर गांव के पांच लोगों को नामजद व 20 अज्ञात महिला पुरुष के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ-साथ खनन अधिनियम का उल्लंघन करने की प्राथमिकी दर्ज कराया है। इधर थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...