मोतिहारी, अक्टूबर 22 -- मोतिहारी, निसं। नगर थाना की पुलिस ने शहर के मेन रोड के एक दुकान के गोदाम से चोरी कर ले जाए जा रहे समान को जब्त किया है। गोदाम से चोरी का समान ले जाते एक ई-रिक्शा चालक सहित दुकान के दो स्टॉफ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार स्टाफ में बंजरिया थाना क्षेत्र के दारोगा टोला निवासी अजय कुमार, सिसवा निवासी मनोज प्रसाद तथा ई-रिक्शा चालक रंजीत कुमार शामिल है। मामले में नगर थाना क्षेत्र के बेलबनवा निवासी रोहित कुमार साह ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि शहर के मेन रोड़ में उसकी दुकान है। बुधवार को नगर पुलिस ने सूचना दी कि उसकी दुकान के गोदाम से स्टॉफ मनोज प्रसाद व अजय कुमार समान चोरी कर रंजित कुमार के ई-रिक्शा पर लादकर ले जा रहे थे, जिसे पुलिस ने पकड़ा है। इसके आधार पर वह दुकान व गोदाम की जांच किया तो गोदाम से कई समान गायब...