देहरादून, अक्टूबर 10 -- एफडीए ने राजधानी में मेडिकल स्टोर और थोक विक्रेता फर्मों की जांच की। इस दौरान तीन औषधि विक्रम फर्मों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाकर बंद किया गया। दो फर्मों के औषधि विक्रय लाइसेंस निलंबित एवं एक फर्म के लाइसेंस को निरस्त करने की संस्तुति की गई। इस दौरान 06 औषधियों के नमूने गुणवत्ता जांच के लिए लिए भरे गए हैं। शुक्रवार को औषधि निरीक्षक मानेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में देहरादून में बंजारावाला, चांचक चौक, त्यागी रोड और कारगी ग्रांट क्षेत्रांतर्गत स्थित मेडिकल स्टोरों व थोक विक्रेता फर्मों की टीम द्वारा संयुक्त औचक निरीक्षण कर जांच की गई। इस दौरान टीम ने पाया कि प्रतिष्ठानों में भंडारित बच्चों को खांसी व सर्दी जुकाम में दिए जाने वाली दवाओं (सिरप) को मौके पर सील कर दिया गया है। साथ ही उक्त औषधियों का अग्रिम आदेशों तक विक्र...