सीतामढ़ी, मई 12 -- बैरगनिया, एक संवाददाता। एसएसबी 20वीं वाहिनी की लक्ष्मीपुर बीओपी टीम ने शराब लदी एक स्कॉर्पियो को जब्त किया है। उसमें रखी 18 सौ बोतल सौफी शराब बरामद की गई है। वाहन का चालक भाग निकला। उपनिरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में जवानों ने छापेमारी की। इस दौरान रौतहट नेपाल से लायी जा रही शराब को जमला गांव के समीप सैनिक रोड (बॉर्डर रोड) पर जब्त की गई। जब्त शराब को सुप्पी थाने को सौंप दिया गया है। छह सौ बोतल शराब के साथ तस्कर धराया : सुरसंड। नेपाल से तस्करी कर कार में लायी जा रही 600 बोतल (180 लीटर) शराब को भिट्ठा थाने की पुलिस ने रविवार को श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित कंटाही के निकट एनएच-227 पर जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मो. अनवर उर्फ मो. अनवारुल मंसूरी मधुबनी जिले के हरलाखी थानांतर्गत कान्हरपट्टी गांव निवास...