खगडि़या, जनवरी 13 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले की मानसी पुलिस ने राजाजान गंाव में रविवार की देर रात छापेमारी कर 40 कार्टन प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ वाहन सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक जहानाबाद जिले के काको थानान्तर्गत इस्लामचक गांव निवासी पुना प्रसाद के पुत्र नागेन्द्र कुमार बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि 40 कार्टन प्रतिबंधित 56 सौ पीस कोरेक्स सीरप बरामद किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्य तस्कर पुलिस की भनक पाकर भागने में सफल रहा। वही वाहन सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद प्रतिबंधित कफ सीरप बरामदगी मामले में चालक सहित चार लोगों को आरोपित किया गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापे...