नवादा, दिसम्बर 2 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खनन विभाग व पुलिस का अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध लगातार छापेमारी जारी है। इसी क्रम में खनन विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। सभी ट्रैक्टरों के चालक रववाहनों को छोड़कर कूद कर भाग निकले। ताजा घटनाक्रम में खनन टीम ने रविवार को गुप्त सूचना पर नगर थाना क्षेत्र के अषाढ़ी गांव के समीप छापेमारी कर बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त कर लिया। पीछा करने के दौरान ट्रैक्टर चालक वाहन को उलटते हुए बालू गिराकर भाग निकला। वहीं एक अन्य मामले में खनन टीम ने रविवार को छापेमारी कर पुलिस लाइन के समीप बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त कर लिया। चालक वाहन से कूद कर भाग निकला। दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर नगर थाने ...