मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- विशेष निगरानी न्यायालय में भ्रष्टाचार और घूसखोरी के मामले में गवाहों की पेशी समय से अभियोजन पक्ष नहीं करा पा रहा है। इससे 126 मामले में साक्ष्य पर सुनवाई की तारीख चल रही है। गवाही के लिए सरकारी अधिकारी और कर्मचारी की पेशी होनी है। निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव की समीक्षा में यह मुद्दा उठा है। गवाहों की पेशी नहीं होने की बेबसी बताकर विशेष लोक अभियोजक ने भ्रष्टाचार के मामलों में सजा का औसत काफी कम होने की जानकारी अपर मुख्य सचिव को दी है। विशेष लोक अभियोजक कृष्णदेव साह ने अपर मुख्य सचिव को समीक्षा के दौरान बताया है कि बीते दो माह से किसी केस में गवाह की पेशी नहीं हुई है। इससे किसी वाद में कोई निर्णय नहीं हुआ है। विशेष लोक अभियोजक ने बताया है कि उन्हें आवंटित केसों में 10 साक्ष्य के बिंदु पर सुनवाई के लिए लंबित हैं, ...