कानपुर, जुलाई 9 -- कानपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मिलावट और बारिश के मौसम को देखते हुए बुधवार को पूरे शहर में छापेमारी की। टीम ने सड़े-गले फलों, खुले व गंदगी में बिकने वाले खाद्य पदार्थों, मानक से अधिक रंगयुक्त खाद्य सामग्री और मिलावटी जूस पर कार्रवाई की। ग्राहक संतुष्टि फीडबैक स्टीकर 50 से अधिक प्रतिष्ठान में लगाए गए। डीएम के आदेश पर सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय संजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने पूरे शहर में छापेमारी की। इससे शहर के कई इलाकों में हड़कंप मच गया। बर्रा केडीए मार्केट में 40 किलो सड़ा आम पाए जाने पर उसे नष्ट कराया गया। सनिगवां रोड स्थित ढाबे से दो लीटर समोसे का जला तेल नष्ट कराया गया। रामादेवी फल मंडी से 62 किलो सड़ा आम और 10 दर्जन सड़े केले को नष्ट कराया गया। सनिगवां रोड और रैना मार्केट के पास 35 किलो र...