बिजनौर, नवम्बर 8 -- शहर की एक कालोनी में अधिकारियों ने छापा मारकर नकली उर्वरक और कीटनाशक पकड़ा है। बिना लाइसेंस के अवैध रूप से काम कर रहे हितेश कुमार के खिलाफ एफआईआर कराई जा रही है। जिला कृषि अधिकारी और तहसीलदार आशीष सक्सेना ने गोदाम को सील करा दिया है। कीटनाशक और उर्वरक के नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। मौके से एक कार और लैपटॉप जब्त किया गया है। मुखबिर की सूचना पर एसडीएम सदर रितु रानी, उपकृषि निदेशक डा. घनश्याम वर्मा तहसीलदार आशीष सक्सेना और जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह ने कृष्णापुरम कालोनी में एक मकान के गोदाम पर शनिवार को छापा मारा। इस दौरान गोदाम में काफी मात्रा में नकली उर्वरक और कीटनाशक बरामद हुआ। सफेद कट्टों का उर्वरक प्रिंटिंग वाले कट्टों में भरा जा रहा था। हितेश कुमार अवैध रूप से बिना लाइसेंस के यह काम का रहे थे। हितेश मौक...