बिल्ल्होर, जुलाई 17 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। शासन के निर्देशन पर कृषि विभाग की चार टीमों ने बुधवार को जिलों के अलग-अलग क्षेत्र की 71 उर्वरक दुकानों पर छापेमारी की गई। टीम को देखकर हड़कंप मच गया। करीब 32 दुकानदार शटर बंदकर चले गए। अधिकारी ने सभी का खाद्य लाइसेंस निलंबित कर दिया। जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह ने सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सही जवाब न मिलने पर सभी के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। शासन के निर्देश पर उर्वरक की कालाबाजारी की जांच करने के लिए जिले में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, अपर जिला कृषि अधिकारी की अध्यक्षता में अलग-अलग टीमें गठित की गईं थीं। टीम सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्रों की दुकानों पर छापेमारी करने पहुंच गई। टीम की जानकारी मिलते ही कई दुकानदार शटर बंद कर चले गए। मौके पर कोई मिला नहीं। ...