मेरठ, सितम्बर 22 -- मवाना। मवाना के गांव सठला में पुलिस ने चार घरों में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए। पुलिस की कार्रवाई से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आरोपियों के घरों से अधबने पटाखे, नलकी और सफेद पाउडर के बोरे जब्त किए गए। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया एसडीएम मवाना संतोष कुमार के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सठला गांव में देर रात दबिश दी गई। पुलिस ने वसीम, रहीशू, नौशाद और शाहिद के घरों पर छापा मारा। पुलिस को चार बोरी अधबने पटाखे, पांच बोरी नलकी और करीब 20 किलो सफेद पाउडर से भरा बोरा मिला। दबिश की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गए। रातभर उनकी तलाश में गांव और आसपास पुलिस दबिश देती रही,...