मुरादाबाद, जून 13 -- राज्य कर विभाग की टीमों ने बोगस फर्मों के जरिये जीएसटी चोरी रोकने के मकसद से फिर एक बड़ी कार्रवाई की। शुक्रवार को राज्य कर की एसआईबी (विशेष अनुसंधान शाखा) की सचल इकाइयों ने बिजनौर जनपद के नूरपुर स्थित में लकड़ी से भरी दो गाड़ियां पकड़ीं। जांच में मिले कागजात के आधार पर फर्म के बोगस होने का पता चला। इसके बाद माल भेजने वाले कारोबारी के अमरोहा स्थित प्रतिष्ठान पर एसआईबी की टीमों ने छापेमारी शुरू कर दी। राज्य कर की विशेष अनुसंधान शाखा के एडिशनल कमिश्नर आरए सेठ ने बताया कि लकड़ी से भरी दोनों गाड़ियों पर जिस फर्म के नाम से कागजात पाए गए उसके बोगस यानि फर्जी होने का पता चला। फर्म के बोगस होने की हकीकत मालूम होने के बाद लकड़ी के कारोबारी से संपर्क साधा गया। जिसका माल दोनों गाड़ियों पर भेजा जा रहा था। कारोबारी की जांच में पता ...