संभल, जुलाई 30 -- ब्लॉक क्षेत्र जुनावई में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अंशुल कुमार द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को बीईओ ने तीन ऐसे स्कूलों पर छापा मारकर उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया, जो बिना किसी वैध मान्यता के संचालित हो रहे थे। बीईओ टीम ने करियामई गांव, जुनावई कस्बे के रिबाड़ा रोड पर स्थित सरस्वती आदर्श पब्लिक स्कूल और गंगोत्री पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया। विद्यालय संचालक मान्यता संबंधी कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके चलते तुरंत छात्रों को घर भेजकर विद्यालयों को सील कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल कुमार ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में बिना मान्यता के दो दर्जन से अधिक विद्यालय संचालित हो रहे थे। लगभग दो माह पूर्व 20 ऐसे स्कूलों को बंद कराया गया था। इनमें से 9 वि...