रामपुर, अप्रैल 23 -- उत्तराखंड से खैर की लकड़ी चोरी कर तस्करी करने की सूचना मिलने पर एसओजी एवं वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई कर पराल के नीचे ढक कर रखी गई 125 क्विंटल खैर की लकड़ी बरामद कर दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन लकड़ी तस्कर फरार हो गए। एसओजी प्रभारी अजयपाल सिंह को सूचना मिल कि उत्तराखंड के बरहैनी से खैर की लकड़ी चोरी कर कोतवाली के गांव आरसल पारसल गोलू टांडा के जंगल में एकत्र कर लकड़ी की तस्करी करने की योजना बनाई जा रही है। जिस पर सोमवार की देरशाम एसओजी प्रभारी अजय पाल सिंह, कोतवाल कुलदीप सिंह एवं टीम के साथ गोलू टांडा के जंगल पहुंच गए और छापामार कार्रवाई शुरू कर दी। टीम ने पीछा कर दो लकड़ी तस्करों को दबोच लिया। टीम ने मौके से अमरीक सिंह के खेत मे पराल के नीचे रखी खैर की 125 क्विंटल लकड़ी बरामद कर...