लातेहार, नवम्बर 11 -- लातेहार, प्रतिनिधि। लातेहार में वन विभाग की टीम ने रविवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध सखुआ लकड़ी के 30 पीस चौखट जब्त किए हैं। इनकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है। इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि वाहन चालक फरार होने में सफल रहा। रेंजर नंद कुमार महतो ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुदाग और बेंदी क्षेत्र के आसपास के जंगल से लकड़ी की अवैध कटाई और तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर वन विभाग की टीम गठित कर लातेहार रेलवे स्टेशन से बेंदी जाने वाले रास्ते पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान टीम ने रास्ते पर एक पीक अप वाहन (जेएच- 01 एफएल -4944) को रोका और उसकी तलाशी ली। वाहन की तलाशी लेने पर लगभग 30 पीस सखुआ के चौखट बरामद किया गया। इस लकड़ी का उनके पास कोई दस्‍तावेज नहीं था। रेंजर श्री महतो ने...