बदायूं, अगस्त 7 -- बिल्सी/अलापुर (बदायूं)। जनपद में रक्षाबंधन को लेकर मिलावटखोरी चल रही है। जिसके चलते सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय सीएल यादव व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह के नेतृत्व में छापामार अभियान चलाया गया। जिसमें जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थो की उपलब्धता को लेकर सैंपल भरकर कार्रवाई की गई। जिससे शहर से देहात तक हड़कंप रहा है। विशेष अभियान में शहर व देहात से कुल 10 खाद्य पदार्थो के सैंपल भरे गए हैं और जांच को भेजे हैं। बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से छापामार अभियान चलाया गया। इस दौरान बिल्सी में एफएसडब्लू द्वारा 15 खाद्य पदार्थों के सैंपल मौके पर चेक किये और लोगों को जागरूक किया। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय सीएल यादव ने बताया कि जिन दुकानों से नमूने लिए गए हैं। उनमें गुप्ता मिष्ठान भंडार बिल्सी ...