खगडि़या, जून 26 -- बेलदौर । एक संवाददाता पुलिस ने बेलदौर बाजार के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में बुधवार को कंपनी के जोनल सेल्स मैनेजर के इनपुट पर छापामार कर एक दर्जन से अधिक एक कंपनी का डुप्लीकेट बिजली पंखा जब्त किया। इस संबंध में पुलिस ने कोलकाता के शंभूनाथ ब्रदर्स कंपनी के जोनल सेल्स मैनेजर रतीन लाल घोष के लिखित शिकायत पर संबंधित दुकानदार आरके इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर स्वर्गीय कामेश्वर साह के पुत्र रणवीर गुप्ता पर सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर इसकी छानबीन कर रही है। कंपनी सूत्रों के मुताबिक संबंधित दुकानदार के द्वारा एक कंपनी का डुप्लीकेट बिजली पंखा बिक्री करने की शिकायत कंपनी को मिल रही थी। ग्राहकों के इनपुट पर कंपनी ने बाजार में कई दिनों तक कैंप कर उक्त दुकान की पहचान कर इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष ...