गिरडीह, जनवरी 1 -- डुमरी, प्रतिनिधि। अवैध महुआ शराब के विरुद्ध डुमरी और निमियाघाट पुलिस ने बुधवार को सघन अभियान चलाया। इस दौरान निमियाघाट एवं डुमरी थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध जावा महुआ बरामद किया गया। जिसे जब्त करने के बाद मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। साथ ही देशी शराब निर्माण में प्रयुक्त भट्ठियों को भी नष्ट किया गया। निमियाघाट थाना क्षेत्र के केंदुआडीह में पुलिस द्वारा छापामारी के दौरान दो स्थानों से अवैध जावा महुआ बरामद किया गया। पहली कार्रवाई में बिनोद साव घर के पीछे स्थित करकेट एवं झोपड़ी के पुराने मकान से 3 बड़े ड्रम एवं 6 टीन में रखा गया कुल लगभग 420 किलो जावा महुआ जब्त किया गया, वहीं दूसरी कार्रवाई में बासुदेव साव के झोपड़ीनुमा मकान से 5 बड़े ड्रम एवं 9 छोटे डिब्बों में संग्रहित करीब 580 किल...