गोंडा, जुलाई 21 -- गोंडा, संवाददाता। उर्वरक की बिक्री में ओवररेटिंग रोक पाने में कृषि विभाग नाकाम साबित हो रहा है। शासन के निर्देश पर उर्वरक की कालाबाजारी के अलावा ओवररेटिंग को रोकने के लिए अभियान चलाकर छापामारी करने के निर्देश जारी किए गए थे। अधिकारियों की टीम ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई भी की। इनके बावजूद जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में उर्वरक की कालाबाजारी होने की शिकायतें मिल रही हैं। इससे किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं। जिले में उर्वरक की ओवररेटिंग को लेकर जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। अधिकारियों की मानें तो इस अभियान में उर्वरक के 350 दुकानों पर छापामारी की गई। कमियां पाए जाने पर एक दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। साथ ही 24 दुकानों का लाइसेंस विभिन्न कमियां मिलने पर निलं...