जमुई, अगस्त 11 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता मंडल कारा में रविवार की अहले सुबह जिला व पुलिस पदाधिकारियों ने छापामारी की। इससे कारा परिसर में हड़कंप मच गया। नेतृत्व एसपी विश्वजीत दयाल ने किया। एसडीएम सौरभ कुमार , एसडीपीओ सतीश सुमन , नगर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के अलावे खैरा , बरहट के थानाध्यक्ष और भारी संख्या में पुलिस बलों ने छापामारी को अंजाम दिया। सुबह चार बजे से शुरू हुए इस निरीक्षण में मंडल कारा के सभी वार्डों , बैरकों और अन्य जगहों की तलाशी ली गयी। हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। एसपी ने इसे नियमित जांच बताते हुए कहा कि छापेमारी के दौरान कारा की व्यवस्था , सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और साफ-सफाई की जांच की गई। मेडिकल वार्ड में उपचार की व्यवस्था , भोजन आदि की व्यवस्था सहित साफ- सफाई का भी जायजा लिया गया। इसके पश्चात...