बिजनौर, सितम्बर 28 -- अफजलगढ़। नोडल अधिकारी द्वारा छापामारी कर कई मेडिकल स्टोर तथा क्लीनिक सील कर उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की गई है। शनिवार को गांव हिदायतपुर टांडा में चिकित्सक की लापरवाही के चलते युवक की मौत के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने ताबड़तोड़ छापामारी की। रविवार को अधीनस्थों सहित नोडल अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. अनिल कुमार सिंह के गांव पंहुचते ही हड़कंप मच गया। मेडिकल स्टोर स्वामी तथा चिकित्सक प्रतिष्ठान बन्द करके फरार हो गए। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आरोपी सहित तीन मेडिकल स्टोर तथा दो बंगाली क्लीनिक सील किए गए। नोडल अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कार्यवाही की पुष्टि करते हुए दोषियों पर रिपोर्ट दर्ज कराने सहित विभागीय कार्यवाही किए जाने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...