पटना, जुलाई 3 -- सुल्तानगंज पुलिस ने शाहगंज इलाके में एक प्रिंटिंग प्रेस में छापेमारी कर नकल के धंधे का भंडाफोड़ किया है। प्रेस से भारी मात्रा में विभिन्न प्रकाशकों की नकली पुस्तक बरामद की गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सुल्तानगंज पुलिस ने बताया कि खंजाची रोड रोड स्थित पब्लिकेशन कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस को सूचित किया था कि उनके कंपनी के नाम पर नकली पुस्तकों की छपाई और वाइडिंग शाहगंज स्थित प्रेस में की जा रही है। जिसके बाद प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अजय कुमार के साथ पुलिस टीम ने शाहगंज में बाइडिंग यूनिट कारखाना में छापेमारी की। जहां से प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तक और मॉडल प्रश्न पत्र बरामद किए गए। सुल्तानगंज पुलिस ने बताया कि इस मामले में खंजाची रोड के पब्लिकेशर सिद्धेश्वर ओझा के द्वारा शिकायत करायी गयी है। जिसमें आशीष कुमार को आ...