मधुबनी, दिसम्बर 28 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। ब्रांडेड कंपनी के नकली उत्पाद मधवापुर बाजार की कई दुकानों से बरामद किये गये। रविवार की शाम की गयी छापेमारी के दौरान बरामदगी की कार्रवाई मधवापुर पुलिस ने की। कंपनी के अधिकारी की निशानदेही पर सामानों की बरामदगी के लिए छापेमारी की गयी। इण्डिया गोल्डड चायपत्ती के नकली उत्पाद अनेक दुकानों से बड़ी मात्रा में बरामद किये गये। मधवापुर बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के नकली उत्पाद बेचने व जब्त करने का यह पहला मामला नहीं है। वर्ष 2020 में 18 फरवरी को भी वहां पुलिस ने डाबर और टाटा समेत कई नामचीन कंपनियों के उत्पाद छापेमारी के दौरान जब्त किया था। उस मामले में आरोपी विक्रेता को गिरफ्तार भी किया गया था। थानाध्यक्ष हर्षराज ने बताया कि कंपनी के अधिकारी द्वारा अभी तक एफआईआर का आवेदन नहीं मिला है। लिखित शिकायत मिलने...