अल्मोड़ा, मई 11 -- कैहडगांव ग्राम पंचायत के छानी तोक में दो गुलदार दहशत का सबब बने हुए हैं। बीते कई दिनों से गुलदारों ने गांव में डेरा जमाया हुआ है। शनिवार रात भी गुलदार डेरा डाले रहे। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। छानी गांव के लोगों को कहना है कि आजकल ग्रामीण अंधेरा होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं। महेन्द्र सिंह बंगारी ने बताया कि कुछ दिनों से दो गुलदार क्षेत्र में चलकदमी करते दिखाई दे रहे हैं। दो दिन पूर्व ही गुलदारों ने बछिया को शिकार बना लिया। इसके बाद से गुलदार घर के आसपास ही डेरा जमाए हुए हैं। ग्रामीणों के हो-हल्ले के बाद भी गुलदार नहीं भाग रहे हैं। कहना है कि शनिवार रात आठ से 11 बजे तक गुलदार घर के पास ही डेरा जमाए रहे। इससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है। गांव के निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि चन्दन राम, हृदेश मेहरा, नरेश ...