गया, फरवरी 27 -- पुलिस सप्ताह समापन के मौके पर साइबर थाना की पुलिस ने जागरकता अभियान चलाया। साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी साक्षी राय ने छात्रों और छात्राओं को साइबर ठगी से बचने के उपाय बताए। उन्होंने सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक उपयोग करने और ऑनलाइन शॉपिंग में सतर्कता बरतने की सलाह दी। विशेष रूप से छात्राओं से अपील की कि वे मोबाइल, चैटिंग और वीडियो कॉल से जितना संभव हो, दूर रहें, जिससे वे अधिक सुरक्षित रह सकें। यदि किसी को धमकी भरे कॉल या संदिग्ध मैसेज प्राप्त होते हैं, तो बिना डर के तुरंत साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों व स्थानीय लोगों को साइबर सुरक्षा और अपराध के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। साइबर धोखाधड़ी के शिकार होने के बाद, अपनायी जाने वाली तत्काल उचित क...