बोकारो, जनवरी 26 -- मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को माध्यमिक विद्यालय हरिला चास 1 में मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मतदान का महत्व देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था के कितना जरूरी है और देश के विकास के लिए कितना जरूरी है। साथ ही नए मतदाता और युवा मतदाता का मतदान बहुत महत्वपूर्ण है। संविधान ने सभी को यह अधिकार दिया है कि हम अपने मतदान का प्रयोग कर एक बेहतर देश के निर्माण में सहयोग करें। उक्त बातें बीएलओ ने बताया। इस अवसर पर क्षेत्र के बीएलओ व शिक्षक के साथ स्कूल के छात्र सोनू कुमार गोप, शिवम सिंह, शिवम गोप, शुभम गोप, आरूषी कुमारी, युवराज कुमार, सुमन कुमार, कुंदन कुमार,वंदना कुमारी, कुलदीप कुमार,रीती कुमारी,खुशी कुमारी,आशा,काजल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...