गुमला, सितम्बर 7 -- सिसई प्रतिनिधि। प्रखंड के नेशनल पब्लिक हाई स्कूल, सेंट मेरी हाई स्कूल, सेंट मोनिका पब्लिक स्कूल और कार्तिक उरांव आदिवासी बाल विकास उच्च विद्यालय कार्तिक नगर सहित विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को विद्यालय के बाहर से परिछन कर कार्यक्रम स्थल तक लाने से की। उन्हें फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया और उपहार भेंट किए गए। इसके बाद सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील भगत ने कहा कि शिक्षक दिवस डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि छात्र ही शिक्षक की पहचान बनाते हैं और उनकी प्रतिष्ठा बढ़ाते हैं। आज की शिक्षा चुन...