आरा, जुलाई 3 -- -प्रॉक्टर ने की वार्ता, एक माह में कार्रवाई का दिया लिखित आश्वासन आरा, निज प्रतिनिधि। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) भोजपुर जिला इकाई की ओर से वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर में छात्रों की समस्याओं को लेकर धरना का आयोजन किया गया। अध्यक्षता एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी उर्फ गोलू तिवारी ने की और संचालन रंजन ओझा ने किया। मौके पर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की कमी, शैक्षणिक अराजकता, शुल्क विसंगति आदि को प्रमुखता से उठाया गया। राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी सत्यम कुशवाहा ने कहा कि अन्याय, मनमानी और भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोकतांत्रिक ढंग से विरोध दर्ज कराया जाएगा। अभिषेक तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लगा...