बेगुसराय, अप्रैल 21 -- मंझौल, एक संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के द्वारा नगर मंत्री मुकेश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा बेगूसराय को शैक्षणिक व्यवस्थाओं के सुधार हेतु ज्ञापन सौंपा गया। छात्र नेता कन्हैया कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू ने कहा कि छात्र हित में विद्यार्थी परिषद हमेशा तत्पर रहती है। दीनानाथ परमेश्वरी बालिका प्लस टू विद्यालय मंझौल का चयन पीएम श्री योजना के तहत किया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस कदम का स्वागत करते हुए जानकारी साझा की है कि इस विद्यालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना था। इस विद्यालय की स्थापना बालिका शिक्षा के उद्देश्य से किया गया था। इस विद्यालय में बालकों के नामांकन से व्यवस्था एवं वि...