देवघर, जनवरी 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का पद रिक्त रहने के कारण आठवीं व नौवीं की परीक्षा स्थगित होने के बाद अब 10वीं तथा 12वीं की वार्षिक परीक्षा आयोजन को लेकर संशय की स्थिति बन गयी है। यह बातें झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है। उन्होंने सरकार से अतिशीघ्र इन पदों पर नियुक्ति करने की अपील की है। ताकि वार्षिक परीक्षाओं को लेकर ऊहापोह की स्थिति समाप्त हो सके। उन्होंने विद्यार्थियों को धैर्यपूर्वक परीक्षा की तैयारी जारी रखने का संदेश देते हुए कहा कि यह अत्यंत गंभीर विषय है। क्योंकि इससे राज्य के लगभग 22 लाख बच्चों का हित प्रभावित हो रहा है। संघ इस संबंध में सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए कृत संकल्पित है। कहा कि संघ ने ससमय वार...