पूर्णिया, जुलाई 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एमसीए और एमबीए में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने के साथ छात्र हित के कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा गया है। छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह को विभिन्न समस्याओं के आलोक में आवेदन दिया है। साथ ही डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम व उप कुलसचिव शैक्षणिक डॉ नवनीत कुमार से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। कुलपति को सौंपे आवेदन में उल्लेख किया है कि सत्र 2025-29 में बीए, बीएससी एवं बीकॉम का प्रथम मेरिट लिस्ट जारी किया गया लेकिन महाविद्यालय में नामांकन लेने को लेकर छात्र और छात्रा का अलग-अलग काउंटर नहीं बनवाया गया है। वहीं कई महाविद्यालय पूर्णिया विश्व...