दुमका, जनवरी 20 -- दुमका, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुमका इकाई द्वारा दुमका विधानसभा क्षेत्र के विधायक बसंत सोरेन को उनके आवास पर छात्र हितों से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। नगर सह मंत्री विवेक धार विधायक को जानकारी देते हुए बताया कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय परिसर में लंबे समय से छात्र संघ चुनाव नहीं हो पा रहे हैं, जिससे छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार प्रभावित हो रहे हैं। छात्र संघ के अभाव में छात्रों की समस्याएं विश्वविद्यालय प्रशासन तक प्रभावी ढंग से नहीं पहुंच पा रही हैं, जिसके कारण असंतोष एवं अव्यवस्था की स्थिति बनी रहती है। अतः विश्वविद्यालय में शीघ्र छात्र संघ चुनाव कराना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि विश्वविद्यालय अंतर्गत कई मॉडल कॉलेजों को ग्रेजुएट कॉलेज का दर्जा दिया गया है, लेक...