अल्मोड़ा, फरवरी 9 -- अल्मोड़ा। एसएसजे के जंतु विज्ञान विभाग स्थित मैदान में रविवार को छात्र छात्राओं की बैठक हुई। इसमें छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल सिंह धामी के नेतृत्व में यूनिटी एंड पीस नामक नए संगठन की स्थापना की गई। कहा कि परिसर और विश्व विद्यालय में छात्र हितों और उन से जुड़ी समस्याओं को और मुद्दों को उठाया जाएगा और उनकी सभी समस्याओं का निदान करने का प्रयास करेंगे। साथ ही समाज से जुड़ी प्रत्येक गतिविधि में बढ़चढकर प्रतिभाग करेंगे। यहां भूपेन्द्र कोरंगा, राजकमल जोशी, वीरेंद्र जोशी, आशीष, नेहा, तन्मय जोशी, करन, रवि, हितेश, राहुल, विहू, अभय, गौरव, मन्नू, प्रियांशी, हृदय, मयूरेश, शिवानी, हर्षिता, भावना, हिमानी, मेघा, निक्की, तन्नू, उमा, सरिता, बबीता, इशू, संजना, कंचन, पिया, ममता, निकिता, प्रियांशु, सुमित, पंकज आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...