गोरखपुर, सितम्बर 23 -- गोरखपुर,। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में पशु तस्करों के हमले में मारे गए छात्र दीपक गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। सीएम ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। इस जघन्य हत्या में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि शेष आरोपितों को भी जल्द कानून के कठघरे में लाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने सोमवार को दीपक के पिता दुर्गेश गुप्ता, मां व अन्य परिवारीजनों से मुलाकात की। उन्होंने भरोसा दिया कि दुख की इस घड़ी में वह उनके साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने परिजनों से कहा कि दीपक को न्याय दिलाना और अपराधियों को दंडित करन...