कानपुर, मई 4 -- बीएसएफ की भर्ती परीक्षा देकर शुक्रवार रात घर लौट रहे युवक को मंधना में ऑटो सवार लुटेरों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। आरोपित युवक के कंधे में चाकू घोंपकर भाग निकले। पुलिस की तीन टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी हैं। चौबेपुर के छोटी मनोह गांव निवासी रविंद्र कुमार शुक्ला उर्फ रिंकू का छोटा बेटा हरी ओम शुक्ला गुरूवार को बीएसएफ की भर्ती परीक्षा देने लखीमपुर खीरी गया था। शुक्रवार रात वह वापस आया। कल्याणपुर से घर जाने के लिए ऑटो पकड़ा। जिसमें चालक के साथ चार अन्य लोग बैठे थे। पीड़ित के मुताबिक चालक चौबेपुर जाने के बजाय ऑटो को मंधना से बिठूर की तरफ मोड़ कर ब्लू वर्ड के पास सुनसान जगह ले गया। और उनसे सामान छीनने लगा। विरोध पर साथ मौजूद युवक ने चाकू से वार कर दिया। आरोपित रवींद्र के कंधे में चाकू घोंपकर बैग और मोबाइल छीनकर भाग नि...