कन्नौज, दिसम्बर 16 -- तालग्राम, संवाददाता। कोचिंग पढ़कर घर लौट रहे छात्र के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना क्षेत्र के तिसौली गांव निवासी कमलेश सिंह ने बताया कि उनका पुत्र रजनेश 14 दिसंबर को तालग्राम से कोचिंग पढ़कर दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के ही पवन, गौतम और सुनील ने रास्ते में उसे घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...