आगरा, नवम्बर 22 -- थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में एक आईटीआई छात्र को मेट्रो में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1.50 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र की मां की तहरीर पर पुलिस ने कॉलेज के एक अध्यापक और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कमला नगर में किराये के मकान में रहने वाली रश्मि ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा संस्कार जगदंबा आईटीआई कॉलेज में पढ़ता था। कॉलेज के अध्यापक दीपक मिश्रा व खैरागढ़ निवासी उसके साथी पंकज उपाध्याय से संस्कार परिचित था। पढ़ाई पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों ने रश्मि को फोन कर बेटे की मेट्रो में नौकरी लगवाने का लालच दिया। इसके बदले 1.50 लाख रुपये की मांग की। उन्होंने 50 हजार रुपये ऑनलाइन और एक लाख रुपये नकद आरोपी अध्यापक को दे दिए। कई माह बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं लगी। जब भी रुपये वापस मांगे,...