गाज़ियाबाद, अक्टूबर 7 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र में रहने वाले बीटेक छात्र से दोस्त ने स्टॉक में निवेश के नाम पर 1.53 लाख रुपये लिए। रुपये लौटाने को कहने पर दोस्त व उसके परिजनों ने जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर सोमवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। वैशाली सेक्टर 3 ए रचना निवासी अनुज शर्मा बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके दोस्त आर्यन बिष्ट निवासी पटपड़गंज, दिल्ली ने ग्रो एप के जरिये स्टॉक में निवेश के लिए उनके रुपये मांगे थे। उन्होंने 80 हजार रुपये आर्यन को नकद दिए थे, जबकि करीब 73 हजार रुपये उसकी बहन को यूपीआई के जरिए भेजे थे। आर्यन ने झांसा दिया था कि इससे होने वाले मुनाफे के साथ पूरी रकम लौटा दूं, लेकिन तय समय पर उसने रुपये लौटाने से मना कर दिया। दबाव देने पर उन्हें हत्या की ...