लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ, संवाददाता। मड़ियांव पुलिस ने छात्र के साथ दुष्कर्म करने वाले मौलवी को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ किशोर के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था। सीतापुर निवासी किशोर नौबस्ता स्थित मदरासा दारुल उलूम खुदान में पढ़ता है। शुक्रवार को किशोर ने चाची को फोन कर मौलवी अब्दुल बारी की करतूत बताई। किशोर के मुताबिक उस्ताद अक्सर उसे अपने कमरे में ले जाकर गलत हरकत करता है। भतीजे की बात सुन कर चाची घबरा गई। मदरसे में किशोर के साथ हुई घटना की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को हुई। जिसके बाद परिवार वाले शनिवार को मदरसा पहुंचे थे। जहां मौलवी अब्दुल बारी ने गौस मोहममद, शुएब व अन्य के साथ मिल कर छात्र के परिवार से मारपीट की थी। इंस्पेक्टर शिवानन्द मिश्र ने बताया कि कुकर्म करने के आरोप में मदरसा दारुल उलूम मौलवी अब्दुल बारी को गिरफ्तार किया ...