मधुबनी, जुलाई 6 -- जयनगर,निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को डी.बी. कॉलेज परिसर में छात्र सुविधा कैंप लगाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि कुमार ने की। इसके तहत छात्रों की शैक्षणिक समस्याओं, छात्रवृत्ति, कॉलेज प्रशासन से संबंधित सुझाव एवं शिकायतों को सुना गया व आवश्यक कार्रवाई के लिए संकलित किया गया। पर्यावरण संरक्षण संकल्प को ले कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज परिसर में पौधरोपण भी किया गया। पीपल, नीम, अशोक सहित कई छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए गये। एवीबीपी के नगर व कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं ने मिलकर छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से समझा एवं समर्पित सेवा भाव के साथ कैंप को सफल बनाया। मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. नंद कुमार, प्रो.ओम कुमार, डॉ. परशुराम सिंह, डॉ. मुकुल कुमार वर्मा, डॉ. रंजना, डॉ. स्वीट...