गुड़गांव, फरवरी 1 -- तीन दिवसीय सीबीएसई साइंस नेशनल प्रदर्शनी के समापन हुआ- गुरुग्राम, संवाददाता। सेक्टर-46 के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में स्थायी भविष्य में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर आयोजित तीन दिवसीय सीबीएसई नेशनल सांइस प्रदर्शनी का शनिवार को समापन हो गया। इस समापन समारोह में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव हिमांशु गुप्ता ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया। उन्होंने युवाओं को विज्ञान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विश्व में वर्तमान में उत्पन्न समस्याओं का समाधान विज्ञान के द्वारा ही संभव है। सचिव ने छात्रों से कहा कि महत्वपूर्ण मुकाम हासिल करने के लिए सदैव ईमानदारी व मेहनत से कार्य करें, सुख और सुविधा के बीच अंतर को समझें। उन्होंने भविष्य के नीति निर्माताओं से मानवता की भलाई के लिए अपने व...