भागलपुर, जनवरी 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बोर्ड परीक्षा देने वाले दसवीं और 12वीं के परीक्षार्थी परीक्षा नीति (एग्जामिनेशन एथिक्स) सीखेंगे। परीक्षा के दौरान उन्हें क्या करना है, क्या नहीं। इसकी जानकारी उन्हें दी जाएगी। इसको लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पहल की है। इसको लेकर बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने संबद्ध सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया है। इतना ही नहीं छात्रों के अलावा उनके अभिभावकों को भी बोर्ड की ओर से जागरूक किया जाएगा। अभिभावकों को भी परीक्षा के दौरान की गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। यह सारी कवायद बोर्ड की ओर से कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन कराने को लेकर की जा रही है। 15 फरवरी से चार अप्रैल तक चलेगी परीक्षाएं दरअसल, बोर्ड की ओर से 10वीं की परीक्षा 1...