रामगढ़, नवम्बर 11 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा सयाल मोड़ एमइसीएल कॉलोनी निवासी सागर अग्रवाल ने सोमवार को हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल को अपनी बनाई उनकी ही एक आकर्षक पेंटिंग भेंट की। पतरातू लेक रिसॉर्ट में हुई मुलाकात में जब सागर ने सांसद को पेंटिंग सौंपी तो कागज़ पर खुद की तस्वीर देख मुस्कुराते हुए सागर की प्रतिभा की सराहना की। आगे सांसद मनीष जायसवाल ने सागर के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए कहा कि कला का कोई मोल नहीं होता, इसलिए यह पेंटिंग उनके लिए अनमोल उपहार है। उन्होंने सागर को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह कला सबके पास नहीं होती, इसे और निखार कर वे प्रसिद्धि प्राप्त करें। सागर अग्रवाल स्थानीय स्तर पर अपनी पेंटिंग और स्केच कला के लिए जाने जाते हैं और अब तक कई हस्तियों की पेंटिंग बना कर प्रसिद्धी पा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...