पीलीभीत, मई 9 -- मझोला, संवाददाता। चौधरी उमराव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मझोला में छात्र संसद और कन्याभारती गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। सभी कक्षाओं से अनेक विद्यार्थियों ने छात्र सांसद व कन्या भारती सांसद बनने के लिए अपना नामांकन कराया। नामांकन प्रपत्रों की जांच व नाम वापसी के बाद चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। छात्र संसद प्रमुख रोहित सक्सेना और कन्या भारती प्रमुख शालू शुक्ला के संयोजन में समस्त चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। सर्वप्रथम वन्दना वेला में सभी विद्यार्थियों को चुनाव प्रक्रिया से अवगत कराया गया। सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक मतदान किया। मतगणना के बाद 26 छात्र सांसद और कन्या भारती सांसद 19 निर्वाचित हुए। छात्र संसद प्रमुख रोहित सक्सेना ने बताया कि अब निर्वाचित सांसदों की बैठक आहूत कर प्रधानमंत्...