बिजनौर, दिसम्बर 30 -- डीएम जसजीत कौर ने कहा कि छात्रों का मानसिक स्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा शैक्षणिक प्रदर्शन के साथ-साथ उनके भावनात्मक विकास पर ध्यान देना वर्तमान समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर छात्रों का मानसिक स्वास्थ्य को बलवती बनाने तथा छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य की निगरानी के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। समिति नियमित रूप से स्कूलों का निरीक्षण करेगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी छात्र अकेलेपन या तनाव से ग्रस्त न रहे। डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में छात्र मानसिक स्वास्थ्य नियमों की निगरानी एवं कार्यान्वयन की बैठक संपन्न हुई। डीएम ने बताया कि बैठक का उद्देश्य शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित निय...