उन्नाव, नवम्बर 22 -- सफीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सफीपुर नगर इकाई द्वारा कालिंद्री गुप्ता बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश की पूर्व सदस्य डॉ. सुचिता चतुर्वेदी और विशिष्ट अतिथि डॉ. अलका सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. सुचिता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके सर्वांगीण विकास, शिक्षा, सुरक्षा एवं अधिकारों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि आज की बेटियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं, ऐसे में उन्हें सुरक्षित वातावरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पर्याप्त अवसर मिलना अत्यंत आवश्यक है। डॉ अलका ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए आत्मनिर्भर बनने, नेतृत्व क्षमता विकसित करने और समाज में...