प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज मंडल में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्यों के लिए डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने सोमवार को पर्यावरण एवं रखरखाव शाखा के पांच कर्मचारियों एवं नुक्कड़ नाटक व रैलियों के माध्यम से जागरूकता के लिए भारत स्काउट एंड गाइड टीम के 10 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर एडीआरएम दीपक कुमार एवं वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं रखरखाव प्रबंधक आलोक केसरवानी मौजदू रहे। सम्मानित होने वालों में भारत स्काउट एंड गाइड टीम के मनोज कुमार यादव, धीरेंद्र कुमार, आदित्य नारायण, आशुतोष चौधरी, शिवम, देवांश कुमार, देवेंद्र कुमार, आकांक्षा पांडेय, इशिका सिंह, अंशिका पटेल एवं मंडल कार्यालय के मुकेश कुमार, धनंजय कुमार, गुलरेज फरीदी, संजय कुमार, हिमांशु मिश्रा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...