गया, सितम्बर 14 -- देश के युवाओं खासकर छात्रों का उद्देश्य सिर्फ पठन-पाठन तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि उनमें अपने समाज और परिवार के प्रति ज़िम्मेदारी की भावना होनी चाहिए। मेरा यह मानना है कि प्रत्येक विद्यार्थी न केवल अपने परिवार, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति भी जिम्मेदार है। उक्त वक्तव्य दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने वी.डी.एस. बॉयज हॉस्टल में नए छात्रों के लिए 'अभ्युदय इंडक्शन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कही। कुलपति ने छात्रों से जीवन में एक निश्चित लक्ष्य निर्धारित करने तथा उसे प्राप्त करने के लिए ईमानदारी और मेहनत से प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सीयूएसबी तेजी से शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन रहा है, जहां देशभर से प्रतिभाशाली छात्र-छात्र...